सरगुजा

गरीबों के साथ अन्याय कर रही है भूपेश सरकार- फगन सिंह कुलस्ते
10-Jun-2023 8:45 PM
गरीबों के साथ अन्याय कर रही है भूपेश सरकार- फगन सिंह कुलस्ते

कहा-भूपेश सरकार ने धान खरीदी के अलावा विकास के कोई काम नहीं किया

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन आया है 9 वर्षों में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,10 जून।
केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर शनिवार को संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के साथ अन्याय कर रही है। 

केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए बहुत बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए मकान की स्वीकृति दी थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार जिसे अपना कुछ योगदान देना होता है वह नहीं दिया। छत्तीसगढ़ के हजारों गरीब परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

श्री कुलस्ते ने कहा कि विकास के नाम पर भूपेश सरकार के इस कार्यकाल में ऐसा कोई भी काम नहीं दिखता जो रमन सरकार के समय दिखता था। धान खरीदी के अलावा विकास के कोई भी काम छत्तीसगढ़ में नहीं हुए। यह सरकार दुबारा पास होने वाली नहीं है, इस सरकार को मैं 10 में से दो नंबर देता हूं।

छत्तीसगढ़ और सरगुजा के अंदर जिस तेज गति से विकास को पकडऩा था वह नहीं हुआ। राज्य सरकार गरीबों को संकट से उभारने कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने जिस सोच व दिशा में काम किया है कांग्रेसी इसे पहले कर ली होती तो आज भारत नई ऊंचाई पर होता।

पत्रकारों द्वारा श्री कुलस्ते से प्रति व्यक्ति आय घटने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी भारत का जीडीपी देखिए कितना है,भारत में जिस तरह की आबादी है मेंटेन करना कठिन है, लेकिन विकास के बारे में देखिए आज हम आर्थिक दृष्टि से पांचवें नंबर पर पूरे विश्व में खड़े हैं।ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर लगातार कार्रवाई के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ईडी स्वतंत्र संस्था है वह अपना काम कर रही है।2014 में महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र में सरकार बनाने व आज महंगाई नियंत्रण से बाहर होने के प्रश्न पर श्री कुलस्ते ने कहा कि महंगाई को समय-समय पर रोकने का प्रयास किया गया है,कुछ चीजों में कठिनाई है।मूल्य ऊपर-नीचे होते रहते हैं जो अच्छा कर सकते हैं हमारी कोशिश जारी है।

सरगुजा को अनेकों सौगात दी है केंद्र सरकार ने
प्रेस वार्ता में मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं, भाजपा केंद्र की योजनाओं को लेकर 30 मई से 30 जून तक पूरे देश भर में कलस्टर बनाकर कार्यक्रम कर रही है और जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता रही है।इसी क्रम में उनका लोकसभा क्षेत्र सरगुजा में आना हुआ है,इसके बाद वह बिलासपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उक्त सभी जगह  2 दिन का कार्यक्रम आयोजित है।

श्री कुलस्ते ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरगुजा में उड़ान योजना के तहत 90 करोड़ की लागत से दरिमा एयरपोर्ट का कार्य करवा रही है,जो अब पूर्णता की ओर है। इसके अलावा अंबिकापुर-कटघोरा,अंबिकापुर-पत्थलगांव, अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाईवे सडक़ दो हजार करोड़ की लागत से बना रही है,यह परिवर्तन केंद्र की मोदी सरकार में हुआ है।जल जीवन मिशन के तहत अंबिकापुर शहरी क्षेत्र में 106 करोड़ की लागत से हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना को अमली जामा हमने पहनाया है,लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण इसकी गति कम हुई है।

खेलो इंडिया के तहत अंबिकापुर में चार करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत सडक़ों की कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं।  प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव,पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरावी,भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर,सरगुजा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोयल,भारत सिंह सिसोदिया,उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज,मधुसूदन शुक्ला,संतोष दास सहित अन्य मौजूद थे।

   पुरखौती सम्मान यात्रा को हरी झंडी देकर किया रवाना   
पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी की जनजाति पुरखौती सम्मान यात्रा को गोविंदपुर से पूजा अर्चना के उपरांत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इससे पूर्व गोविंदपुर में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने राज्य सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा। 

पुरखौती सम्मान यात्रा प्रतापपुर,चलगली, मानिकपुर, तातापानी, बलरामपुर, महाराजगंज, चांदो, सामरी, कुसमी, रेहडा, डीपाडीह, चिरई, शंकरगढ़, कमारी, राजपुर, बरियों, धवरपुर, करौली, लुण्ड्रा, बरगिड़ीह, बतौली, माजा,  नवानगर, दरिमा, सलका, लहपटरा, लखनपुर, अंधला, जमंगला, उमेश्वरपुर, परशुरामपुर, कूड़ेली, बचरापौड़ी, खडग़ावा, डोमनहिल, हल्दीबाड़ी सरभोका, नागपुर, शिवपुर, चरचा, बैकुंठपुर, मोहरा, शिवप्रसादनगर, भैयाथान, चेद्रा, लटोरी, सिलफिली, होते हुए 16 जून को यात्रा अंबिकापुर पहुंचेगी जहां माता राजमोहनी देवी सभा भवन में कार्यक्रम का समापन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news