सरगुजा

मंत्री भगत ने बिजली फिडर का किया लोकार्पण, सीसी सडक़ का भूमिपूजन भी
10-Jun-2023 8:48 PM
मंत्री भगत ने बिजली फिडर का किया लोकार्पण, सीसी सडक़ का भूमिपूजन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,10 जून।
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने अलग-अलग क्षेत्रों में लोकार्पण और भूमिपूजन कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी। 

हवाई मार्ग से नवानगर पहुंचे मंत्री श्री भगत ने सबसे पहले सब स्टेशन में बिजली फिडर का शुभारंभ किया। सब स्टेशन में बिजली फिडर लग जाने से अब ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। बिजली फिडर लगने से ग्रामीण काफी खुश नजर आए। तो वहीं 10 लाख की लागत से बनने वाले महादेव टिकरा से नवानगर तक सीसी सडक़ का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनता को लगातार विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं। छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने वाला राज्य है। अब छत्तीसगढ़ सरकार 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी करेगा। मैनपाट के पर्यटन क्षेत्र में विकसित होने से सभी गांवों को फायदा मिलेगा। पर्यटकों के आने से ग्रामीणों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार घाघी को पर्यटन के लिए विकसित कर रही हैं।

सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान रखते हुए सडक़, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस सिस्टम सबसे बढिय़ा है। सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रामीण औद्योगिक पार्क को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है।

इसके साथ ही श्री भगत ने केरजू में सडक़ लोकार्पण किया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सम्मेलन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। बेलजोरा में जनचौपाल,  महेशपुर में सडक़ निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम, पूर्व विधायक के प्रतिमा अनावरण सहित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news