सरगुजा

लखनपुर क्षेत्र में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य अधूरा
10-Jun-2023 8:53 PM
लखनपुर क्षेत्र में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य अधूरा

स्वच्छता अभियान मात्र कागजों पर...
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर, 10 जून।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर बन रही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में लखनपुर विकासखंड में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है।

 लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत 11 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा के तहत लगभग 12 लाख रुपए खर्च कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु शेड निर्माण कार्य के साथ अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन यहां निर्माण कार्य आज तक नहीं हुआ। जहां पूर्ण हो गई, वहां किसी प्रकार की कोई कार्य नहीं हो रहा है।

 विकासखंड के 2 ग्राम पंचायत में  ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शेड निर्माण कार्य स्वीकृत कर निर्माण प्रारंभ किया गया, जिसमें पूहपुटरा ग्राम पंचायत में पूर्ण हुआ, लेकिन वहां ग्रामीणों के बताए अनुसार संचालन मात्र कागजों में हो रहा है, वहीं ईरगवा ग्राम पंचायत में शेड निर्माण आज तक अधूरा है।

इस संबंध में सलका सचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, कचरा उठाने का साइकिल लेने के पश्चात आगे कार्य संचालित होगी।
वहीं गोरता सरपंच प्रतिनिधि पंचराज ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात कचरा उठाने वाली साइकिल लेने के बाद कार्य संचालन होगा।

नरकालो ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र टोप्पो ने बताया कि साइकिल खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। अधूरे निर्माण कार्य के बारे में  ईरगवा सरपंच प्रहलाद के पास संपर्क किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह निर्माण कार्य काफी पुराना है तथा सही जगह पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है आगे और पूर्ण कराए जाने हेतु राशि की जरूरत है।

इस संबंध में खंड स्वच्छता अधिकारी अविनाश राज सिन्हा के पास दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया, संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
इस संबंध में जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे के पास संपर्क किए जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि जनपद ऑफिस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news