सरगुजा

स्कूली बसों की जांच कर चालक-परिचालकों को दी यातायात नियमों की समझाइश
11-Jun-2023 8:38 PM
स्कूली बसों की जांच कर चालक-परिचालकों को दी यातायात नियमों की समझाइश

खामियों को दुरुस्त करने 4 दिन का दिया समय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,11 जून।
सरगुजा पुलिस ने रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में सभी स्कूल बसों का निरीक्षण कर चालक और परिचालकों को यातायात नियमों की समझाइश दी। साथ ही खामियों को दुरुस्त करने 4 दिन का समय दिया।

ज्ञात हो कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा बच्चों के आवागमन हेतु प्रयोग किये जाने वाले स्कूल बस का निरीक्षण कर स्कूल खुलने से पूर्व सभी निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में रविवार को रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में सुरक्षित वाहन सुरक्षित आवागमन के उद्देश्य से स्कूल बस चालकों/ परिचालकों की बैठक आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं तत्पश्चात सभी वाहनों का बारिकी से निरीक्षण कर पाई गई खामियों को स्कूल खुलने से पूर्व दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान स्कूल बस में अग्नि शमन, सीसीटीवी, फर्स्ट ऐड बॉक्स, इमरजेंसी गेट की व्यवस्था सहित लाइट, इंडिकेटर एवं वाइपर आदि की व्यवस्था को चेक किया गया एवं स्कूल वाहनों मे पाई गई व्यवस्थाओं में कमी पाये जाने पर स्कूल खुलने से पूर्व सभी व्यवस्था का सुचारु संचालन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान यातायात पुलिस एवं आरटीओ द्वारा वाहनो के संचालन में लापरवाही पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता सिंह दीवान, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, सहित यातायात एवं आरटीओ के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news