सरगुजा

भाजपा के पास धर्मांतरण-साम्प्रदायिकता को छोड़ कोई मुद्दा नहीं- शैलजा
13-Jun-2023 7:50 PM
भाजपा के पास धर्मांतरण-साम्प्रदायिकता को छोड़ कोई मुद्दा नहीं- शैलजा

  संभागीय सम्मेलन में सीएम ने की सिंहदेव की तारीफ  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,13 जून।
छत्तीसगढ़ में संभागीय सम्मेलन का आखिरी व पांचवा सम्मेलन सरगुजा में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, विजय जांगिड़, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, सरगुजा संभाग में पांचों जिला के कांग्रेस जिला एवं अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य,पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रमुख सहित संभाग के समस्त विधायक निगम मंडल के ऊपर अध्यक्ष मौजूद थे।

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा ने कहा कि फिर से हमारे सिर पर इम्तिहान की घड़ी आ गई है। किसी भी राजनीतिक दल का असली इम्तिहान होता है चुनाव। हम कोई एनजीओ नहीं, हालांकि समाज सेवा करना भी हमारा काम है, लेकिन हम एक राजनीतिक दल है, हमारा इतिहास सबसे पुराना राजनीतिक दल का है। देश के कोने-कोने के हर गांव, शहर, बस्ती में कांग्रेसी दल है। हमारी सबसे बड़ी मजबूती या तिरंगा झंडा है। यह हमारे इतिहास का प्रतीक है। इस इतिहास पर हमें गर्व है। राहुल गांधी प्रियंका गांधी को देखते हैं तो समय कांग्रेस का इतिहास नजर आता है। उक्त उद्गार कांग्रेस संभागीय सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने व्यक्त किए।

 शैलजा ने कहा कि राहुल जी ने देश को एक सूत्र में बांधने का संदेश देते हुए पदयात्रा की। उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी, वह चाहते तो देश भर में रैलियां कर सकते थे, लेकिन वे कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले और देश और हम सबको इक_ा करने का संदेश दिया। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने जो काम किया है, हम सबको उसकी उपलब्धि सभी को बतानी होंगी, 15 साल विपक्ष में रहते कार्यकर्ताओं ने जितनी मेहनत की उसी का परिणाम है कि कांग्रेस वापस सत्ता में आई। अच्छी प्लानिंग से टीएस सिंह देव के नेतृत्व में घोषणा पत्र तैयार किया गया, हमने तकरीबन उसे लागू कर दिया है एक दो बातें हैं जिनमें टेक्निकल दिक्कत की वजह से काम नहीं हो पाया। शराबबंदी को लेकर सच्चाई यही है कि हमारा समाज अभी उसके लिए तैयार नहीं है वरना जैसे और कुछ दिया वह भी दे सकते थे लेकिन इसके लिए जब स्टेट और राज्य का जायजा लिया तो पता चला कि हम उसे लागू नहीं कर पाएंगे इस बात को सबने माना भी। 

आज जन-जन को छत्तीसगढ़ सरकार ने फायदा पहुंचाया है मुख्यमंत्री व सिंहदेव ने इतने अच्छे काम किए। भारत सरकार तो केवल बात करती है मोदी जी ने केवल जुमला दिया कि 22 करोड़ नौकरी देंगे लेकिन दिया कुछ नहीं हमारी सरकार ने नौकरियां भी दी और आज उन्हें सर्टिफिकेट भी मिले हैं जिन्हें हमारी सरकार नौकरी नहीं दे पाए उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी दिया है साथ में उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वह अपने पांव पर खड़े हो सके। 

शैलजा ने कहा कि मैं हरियाणा की हूं वहां किसानों की बहुत दुर्गति हो रही है वहां भाजपा की सरकार हर रोज किसानों पर लाठियां बरसाती है उन्हें धरने पर बैठने नहीं दिया जाता यह जिस प्रकार से किसान मजदूर वह भूमिहीन किसानों को फायदा दिया गया है वह सभी जानते हैं।

मिलेट मिशन से दुनिया भर में हुआ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मिलेट मिशन यहां शुरू किया है, इससे छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया भर में रोशन हुआ है। यह दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 26 जनवरी को दिल्ली में झांकियां निकलती है उस झांकियों में छत्तीसगढ़ ने भी अपनी झांकी निकाली थी और उसे दिखाना था कि मिलेट मिशन हमने कैसे लागू किया है, लेकिन भाजपा की सरकार ने उसे नामंजूर कर दिया। आप सोच ले कि भाजपा किस तरह से घबराई हुई है, 15 साल में छत्तीसगढ़ में उसने कोई काम नहीं किया जबकि कांग्रेस ने साढ़े 4 साल में इतना काम कर दिया कि भाजपा बौखला गई है।

धर्मांतरण का काम भाजपा के समय में हुआ
शैलजा ने कहा कि भाजपा कभी धर्म और कभी धर्मांतरण की बात कहती है। सब जानते हैं कि जो भी धर्मांतरण हुआ है उनके समय में ही हुआ परंतु हमारे सरकार के समय में कोई धर्मांतरण नहीं हुआ। भाजपा आग लगाने की चिंगारी फेंकने की कोशिश करती है। कांग्रेस अमन चैन शांति चाहती है और वही हमें लोगों तक पहुंचाना है।

न विचारधारा मेल खाती है न हमारा इतिहास
शैलजा ने कहा कि भाजपा के पास अपना कुछ नहीं है इनके जितने भी एमपी बने हैं तकरीबन कांग्रेसी हैं जिनको वे उठाकर ले गए। जो भी भाजपा में गए वह वहां पर अपने आप को बड़ा मिसफिट महसूस कर रहे हैं वे उस संस्कृति में नहीं रह सकते। जो कांग्रेस की संस्कृति में पैदा होता है और आगे बढ़ता है वह भाजपा के साथ कभी रह नहीं सकता ना उनकी विचारधारा मेल खा सकती है और ना हमारा इतिहास मेल खाता है ना हमारा भविष्य मेल खा सकता है। भाजपा खुश रहने का प्रयास जरूर करती है लेकिन टीएस सिंह देव जी ने बता दिया कि वे उनके जाल में फंसने वाले नहीं है कांग्रेसी थे कांग्रेसी है और कांग्रेसी रहेंगे।

छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश में है चर्चा -अमरजीत
संभागीय सम्मेलन में खाघ एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में किसानों, गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है,इन योजनाओं से आज किसानों की आय बढ़ी है एवं उनके रकबा में भी काफी बढ़ोतरी हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी नरवा घुरवा बारी,राजीव गांधी किसान योजना,भूमिहीन योजना व बेरोजगारों को भत्ता जैसे योजना पूरे देश में आज मॉडल बने हैं,और इनकी जगह जगह चर्चा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार निरंतर जनहित में लोगों का काम कर रही है और हर कदम पर गांव गरीब किसान के साथ है।

सम्मेलन में मंच का संचालन सरगुजा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं व्यवस्था सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,इरफान सिद्धकी, आशीष वर्मा, श्यामलाल जयसवाल,अजय बंसल,लक्ष्मी गुप्ता दीपक मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। 

सबको तोड़े पर महाराज सरगुजा को नहीं तोड़ पाए- भूपेश
सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने सब को तोड़ा पर महाराज सरगुजा को नहीं तोड़ पाए। यह पार्टी और पूर्वजों के प्रति निष्ठा होती है। सत्ता आती है और जाती है, परंतु व्यक्ति की पहचान उसके विचारों से और उनके कार्यों से बनती है। हमारी पहचान है कि हम कांग्रेसी कार्यकर्ता है। हमारी पहचान तिरंगा है, जिसके लिए अंग्रेजों से हमारे पूर्वजों ने लोहा लिया। इसके लिए उन्होंने लाठियां भी खाई और जेल भी गए और तो और अपने प्राणों की आहुति भी दी, लेकिन अंग्रेजों के सामने झुके नहीं, यही हमारी पहचान है।

श्री बघेल ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने में लेते हुए कहा कि यह लोग उस समय भी मुखबिरी करते थे आज भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। अंग्रेजों की नीति थी की फूट डालो और राज करो। एक राजा से दूसरा जब राजा को और हिंदू मुसलमानों को आपस में लड़ाओ। ऐसा 200 साल तक चला, परंतु हमारे पूर्वजों ने मिलकर सभी को जोडऩे का काम किया।

भाजपा सहित मुख्य दलों ने मुझे प्रस्ताव दिया कि उनमें शामिल हो जाऊं- सिंहदेव
सम्मेलन में ढाई-ढाई साल की भी बात आई

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद मैं और भूपेश बघेल, राजेश तिवारी साथ थे, लेकिन सत्ता आने के बाद खबर आती है कि हमारे बीच मनमुटाव है। 

सिंहदेव ने कहा कि भाजपा के मुख्य नेतृत्व के साथ ही सभी मुख्य दलों ने मुझे प्रस्ताव दिया कि उनमें शामिल हो जाऊं। सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस छोड़ वह किसी दल में नहीं जाएंगे,आगे भी पार्टी में कोई अवसर मिलेगा तो जिम्मेदारी से निभाउंगा। मंत्री सिंहदेव ने सम्मेलन में ढाई-ढाई साल की बात को भी लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 2018 को सब कुछ तय हो गया था।

सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  व्यवहारिक संबंध पूर्ववत की तरह है, कुछ लोग सोचते हैं कि इनके बीच बिगड़ा है, उसका फायदा उठाने का प्रयास करते हैं। भाषण के बाद मुख्यमंत्री और टीएस बाबा ने एक दूसरे की हथेली का उपयोग कर ताली बजाते हुए आपस के अच्छे जुगलबंदी का परिचय दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news