सरगुजा

सम्पर्क से समर्थन अभियान में प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गहरवार से मिले नितिन नबीन
13-Jun-2023 7:55 PM
सम्पर्क से समर्थन अभियान में प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गहरवार से मिले नितिन नबीन

मोदी सरकार की उपलब्धियों सहित आयुष्मान योजना पर हुई बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,13 जून।
भाजपा के सम्पर्क से समर्थन अभियान अन्तर्गत भाजपा छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन आज सुबह अम्बिकापुर शहर के प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार से भेंट करने उनके निवास पहुंचें।

डॉ. गहरवार के निवास पर पहुंच कर नितिन नबीन ने उनके परिजनों से मुलाकात कर खुशी जताई तथा मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अस्पतालों तथा चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर यूरोलोजिस्ट डॉ. योगेन्द्र सिंह गहरवार ने नितिन नबीन को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें आयुष्मान भारत योजना को ठीक तरीके से क्रियान्वित करने के लिए केन्द्र सरकार को सुझाव दिए गए थे।

उन्होंने ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन तथा प्री ऑथोराइजेशन के बाद मरीज की बीमारी के पैकेज का आधा पैसा यदि तुरंत रिलिज कर दिया जाये तो अस्पताल और मरीज दोनों को लाभ होगा तथा इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।वर्तमान में स्वास्थ्य बीमा का पैसा आने में महीनो व सालों लग जाने के भय से अस्पताल प्रबंधन इस योजना का लाभ मरीज को देने में कतराते हैं। यदि इस सुझाव पर अमल कर दिया गया तो आयुष्मान भारत योजना की साथर्कता और बढ़ जाएगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को ढेरों साधुवाद जो उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना लागु की नि:संदेह देश मोदी जी के नेतृत्व में पूरी क्षमता व सामर्थ्य से आगे बढ़ रहा है।

सम्पर्क से समर्थन अभियान में भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला भाजपा प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, अम्बिकेश केशरी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news