रायगढ़

फ्लाई ऐश की समस्या लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
14-Jun-2023 7:07 PM
फ्लाई ऐश की समस्या लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जून।
तमनार विकासखंड के हमीरपुर गांव में बीचोबीच फ्लाई ऐश को भारी मात्रा में गिराया जा रहा है जिसे लेकर परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि हमीरपुर गांव में एक बड़ा हिस्सा गांववासियों का निवास करता है, गांव के मुखिया ने बिना परमिशन के अवैध तरीके से खेतों के बीचो बीच फ्लाई ऐश को डंपिंग करा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अनेक प्रकार की समस्याएं से रोज दो चार होना पड़ रहा है। जहां ग्रामीणों ने कल कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

लगातार भारी मात्रा में फ्लाई ऐश को गिराया जा रहा है जिससे आसपास की खेती युक्त भूमि है इस फ्लाई ऐश के गिरने से खेतों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। स्वास्थ्य गत भी अनेक प्रकार की बीमारियां लोगों को हो रही हैं। जहां ग्रामीणों का कहना है कि रात को बेधडक़ तेज रफ्तार में दौड़ती हुई ट्रेलर में इस फ्लाई ऐश को गिराया जाता है।

ग्रामीणों की एकमात्र रोजी रोटी है खेती, जो भूमि अब बंजर बन चुकी है दिनभर धूल उड़ रही है। गांव के तालाब का पानी भी प्रदूषित हो चुका है जो ग्रामीणों के किसी भी प्रकार की इस्तेमाल के लिए नहीं है। तालाब के चारों ओर काली परते दिखाई देंगी।

कार्रवाई नहीं हुई तो होगा चक्का जाम
मंगलवार को सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तो सौंपा ही कहा कि, फ्लाई ऐश की डंपिंग को नहीं रोका जाएगा तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news