सरगुजा

भाजयुमो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
14-Jun-2023 8:50 PM
भाजयुमो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर,14 जून।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के कर्मचारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे खाद, बीज, केसीसी ऋण नहीं मिलने के कारण किसान चितिंत हंै। भाजपा युवा मोर्चा  मंडल लखनपुर के पदाधिकारियों ने बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर  सोसाइटियों में व्यवस्था सुचारू कराने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

दरअसल, मानसून आने की आहट होने लगी है, किसान अपने खेतों की ओर लौटने की ताक में हैं, परन्तु मानसून की लेट लतीफी को देखते हुए समय से पहले खाद बीज केसीसी ऋ ण लेने की समुचित व्यवस्था कर लेना चाहते हैं। परन्तु  सोसायटी कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से समिति दफ्तरों में ताला लटके होने कारण किसान परेशान हैं।  

किसानों की परेशानी को समझते हुए भाजपा युवा मोर्चा  मंडल लखनपुर के पदाधिकारियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू एवं भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंच  सोसाइटियों में व्यवस्था सुचारू कराने तहसीलदार गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और किसानों को समय पर खाद बीज केसीसी ऋण एवं अन्य  व्यवस्था उपलब्ध कराने मांग की है ताकि किसान समय पर कृषि कार्य आरंभ कर सके। अन्यथा भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने चक्काजाम आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने  भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, रविन्द्र राजवाड़े, कृष्णा राजवाड़े, राममूर्ति दास, धनुषधारी राजवाड़े सहित भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news