सरगुजा

4 बच्चों का बाप अपना नाम राहुल बताकर बस्तर की दो युवतियों को गुजरात ले जाने के नाम पर बनवा रहा था मैरिज सर्टिफिकेट
14-Jun-2023 8:51 PM
4 बच्चों का बाप अपना नाम राहुल बताकर बस्तर की दो युवतियों को गुजरात ले जाने के नाम पर बनवा रहा था मैरिज सर्टिफिकेट

  एक विशेष धर्म होने के संदेह पर लोगों ने की जमकर पिटाई  
एसपी ने कहा- मामला संवेदनशील, जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,14 जून।
खुद का नाम राहुल बताकर विगत 3 साल से धोखा देते हुए रामानुजगंज के एक व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर दो युवतियों को बस्तर जिला के कोंडागांव क्षेत्र से अंबिकापुर बुलवाने और न्यायालय में नोटरी से शादी का सर्टिफिकेट बनवाने का मामला सामने आया है। 

नोटरी के पास सर्टिफिकेट बनवाते दौरान उक्त व्यक्ति का एक विशेष धर्म का होने पर जब जानकारी मिली, तब वहां कई लोग पहुंच गए और उक्त व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। 

युवतियों के अनुसार उक्त युवक उन्हें गलत नाम बताकर यहां बुलाया था और उन्हें गुजरात ले जाकर काम दिलाए जाने की बात कही थी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक व दोनों युवतियों को अपने साथ ले गई। मामले में जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार न्यायालय परिसर के बाहर बुधवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई, जब कुछ युवकों के द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। 

मार खाने वाला युवक दो युवतियों के साथ था। युवतियों से जब पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि वह दोनों बस्तर जिला के कोंडागांव क्षेत्र की है। उनमें से एक युवती गुजरात में काम भी करती थी। किसी तरह से उनकी पहचान रामानुजगंज के व्यक्ति से हुई। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताया। नौकरी का झांसा देकर युवक ने दोनों युवती को अंबिकापुर बुलाया। दोनों को गुजरात भेजने की तैयारी थी। इसके लिए उक्त व्यक्ति न्यायालय में शादी के लिए नौकरी के पास कागजात बनवा रहा था,  उस दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति एक विशेष समुदाय का है। 

इसकी जानकारी लगने पर शहर के कई युवक वहां पहुंच गए और उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। मार खाने वाले युवक के मोबाइल के जरिए अभी पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

युवतियों का कर रहे बयान दर्ज-एसपी
सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि मामला संवेदनशील है, न्यायालय परिसर के बाहर मारपीट के घटना की सूचना मिली थी। वहां से एक व्यक्ति व दो युवतियों को लाया गया है। युवतियों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news