सरगुजा

हाथी दल ने सब्जी तोडऩे गए ग्रामीण को कुचलकर मारा
21-Jun-2023 6:46 PM
हाथी दल ने सब्जी तोडऩे गए ग्रामीण को कुचलकर मारा

दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, गांव में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,21 जून। कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा में बीती रात अचानक आ धमके हाथियों के दल ने तडक़े सब्जी तोडऩे खेत की ओर गए ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। गांव में ही दो ग्रामीणों के घर को ठभी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्र में हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत है। 

सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 3 सदस्यीय हाथियों का दल अभी भी परसा क्षेत्र में सरगुजा विश्वविद्यालय के समीप जंगल में डटा हुआ है। वन विभाग ने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपए तात्कालिक सहायता दी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम परसा निवासी देवनारायण पिता गोदूर राम पैकरा (45 वर्ष) बुधवार को तडक़े करीब 4 बजे अपने घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर बेजानकोना स्थित खेत में सब्जी तोडऩे के लिए गया हुआ था, उसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए देवनारायण कुछ दूर भागा, परंतु हाथियों ने उसे कुचल डाला। 

सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे गांव के सरपंच गांझा राम ने जब खेत में देवनारायण का शव देखा तो तत्काल अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसकी खबर मिलते ही वन विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। 

बताया जा रहा है कि हाथी कंचनपुर होते हुए परसा गांव में प्रवेश किए। गांव में घुसते ही पहले नदी किनारे स्थित दो घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सब्जी तोडऩे के ग्रामीण की जान ले ली। वन विभाग के अनुसार हाथी अभी भी परसा सरगुजा यूनिवर्सिटी के समीप स्थित जंगल में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news