सरगुजा

जनपद सीईओ पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
22-Jun-2023 7:38 PM
जनपद सीईओ पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कहा 10 दिनों के भीतर निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई तो घेरेंगे कलेक्टोरेट, प्राथमिकी भी करवाएंगे दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 22 जून।
सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर जनपद सीईओ एस.एन तिवारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है।

जिला महामंत्री राकेश सिंह का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के दम पर जनपद सीईओ एस.एन तिवारी विगत 6 वर्षों से सरगुजा जिले में पदस्थ है। जबकि ये पहले ऐसे जनपद सीईओ हैं, जिन्हें अंबिकापुर और लुंड्रा जनपद कार्यालय का प्रभार दिया गया है। इस कार्यकाल के दौरान जनपद सीईओ ने कई भ्रष्टाचार किये हंै। 

इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह ने दस्तावेज के आधार पर उच्च अधिकारियों से शिकायत कर जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके जिले में 6 वर्षों से पदस्थ जनपद सीईओ तिवारी के खिलाफ कार्रवाई तो दूर अब तक एक भी प्रकरणों में जांच तक नहीं बैठी है।

राकेश सिह ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सभी नियमों को नजरअंदाज करते हुए वित्तीय घोटालों को अंजाम दिया गया है। छग राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण मद से वर्ष 2019-20 में स्वीकृति नरवा घुरवा बाड़ी गोठान निमार्ण ग्राम केशवपुर जनपद पंचायत अम्बिकापुर (स्वीकृत राशि 19.54 लाख) जिसका निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत केशवपुर था। उसकी संपूर्ण राशि संबंधित ग्राम पंचायत को ट्रांन्सफर न कर स्वयं ही विधि विरूद्ध तरिके आहरित कर लिया गया। इसके साथ-साथ कई अन्य निर्माण कार्य हैं, जिनमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है। राकेश सिंह का कहना है कि यदि 10 दिनों के भीतर भ्रष्टाचार के कई मामलों में संलिप्त जनपद सीईओ एसएन तिवारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टोरट कार्यालय का घेराव करेंगे, साथ ही थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news