सरगुजा

20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के वेयरहाउस का अमरजीत ने किया लोकार्पण
22-Jun-2023 7:40 PM
20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के वेयरहाउस का अमरजीत ने किया लोकार्पण

सभास्थल पर केक काटकर मनाया खाद्य मंत्री का जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर 22 जून।
विकासखंड बतौली के ग्राम बेलकोटा में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के वेयरहाउस का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने किया।

इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बतौली में संभाग स्तरीय 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम क्षेत्रवासियों के लिए सौगात है। जिसका लोकार्पण करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता महसूस हो रही है। 

अमरजीत भगत ने आगे कहा कि सीतापुर विधानसभा सडक़ के मामले में सबसे धनी विधानसभा के रूप में जाना जाता है। यहां की सडक़ें बारहमासी हो गई हैं।लुचकी घाट को भी डामरीकरण किया जा रहा है। सभी कस्बों-गांवों को जोडऩे के लिए पक्की सडक़ बनाई गई है। जो सडक़ें बच गई है उन्हें बरसात से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा।

आज कलेक्टर सरगुजा के द्वारा सीतापुर विधानसभा के सडक़ों का निरीक्षण किया जा रहा है। जो काम बचे हैं उन्हें जल्दी पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि सीतापुर विधानसभा के विधायक एवं खाद्य एवं संस्कृति अमरजीत भगत ने विकासखंड बतौली के बेलकोटा में 20 हजार मेट्रिक टन क्षमता का चावल, शक्कर,धान के भंडारण के लिए वेयरहाउस का स्वीकृति दिलाई थी। ग्यारह करोड़ की लागत से बनने वाले इस वेयरहाउस का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह बाबरा, कलेक्टर सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा, अटल बिहारी यादव,आनंद गुप्ता,सुरेश चंद्र गुप्ता,अवधेश गुप्ता, के साथ अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सभा स्थल पर ही केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया। कैबिनेट मंत्री ने केक काटकर कलेक्टर,एसपी, गुरप्रीत सिंह बावरा, और पुत्र आदित्य भगत को केक खिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news