सरगुजा

आयुष्मान कार्ड मेगाड्राइव आज, 1 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
22-Jun-2023 7:41 PM
आयुष्मान कार्ड मेगाड्राइव आज, 1 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

अम्बिकापुर, 22 जून। शुक्रवार 23 जून को जिले में 1 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के साथ एक दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की इस पहल में सहयोग करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सभी जिलेवासियों से इस महाभियान में शामिल होकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है जिससे विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। 

सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम द्वारा भी इस महाभियान में शामिल होने आमजन से अपील की गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार की बैठक लेकर कार्य योजना पर चर्चा की। कलेक्टर द्वारा एक दिवसीय महाभियान के सफल क्रियान्वयन एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर कुन्दन ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे सभी नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड ज़रूर बनवाएं। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज में राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक का एवं एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक नि:शुल्क इलाज का प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपए तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य है।

अब तक जिले में 6 लाख 99 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र में भी यह महाभियान जारी रहेगा। विकासखंड स्तर पर दल तैयार कर मैदानी कर्मचारियों को कर्तव्यस्थ करते हुए लक्ष्य पूरा करने तथा ग्राम स्तर पर प्रात: 6 से सायं 6 तक कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम स्तर पर कार्ड बनाने के लिए रोजगार सहायक, वीएलई, च्वाईस सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा वन सखी के द्वारा पंजीयन किया जाना है। शिविर स्थल पर लाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, वन विभाग के कर्मचारी शिक्षकगण, पंचायत सचिव को दिए गए हैं। ग्राम स्तर पर सचिव को नोडल बनाया गया है।
 
इस महाभियान में छूटे हुए हितग्राहियों के सूची अनुसार कुल 227 ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वनांचल क्षेत्र के गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे। खंड चिकित्सा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे तो वही विकासखंड नोडल अधिकारी जनपद सीईओ को बनाया गया है। वहीं इस महाभियान में एसडीएम और तहसीलदार को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news