रायगढ़

स्कूल भवन व शिक्षक की मांग को ले सडक़ पर बैठे ग्रामीण
15-Jul-2023 4:52 PM
स्कूल भवन व शिक्षक की मांग को ले सडक़ पर बैठे ग्रामीण

एसडीएम, बीईओ के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जुलाई।  रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिथरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे से गांव के बच्चों के लिये स्कूल भवन और शिक्षक की मांग को लेकर सडक़ में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग में हो रहे इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीएम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और फिर ग्रामीणों की समस्या सुनकर जल्द ही समाधान करने की बात कही तब जाकर दो घंटे बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिथरा के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे से गांव के बच्चों के लिये पढऩे के लिए स्कूल भवन और शिक्षक की मांग को लेकर सडक़ में उतरकर चक्काजाम शुरू कर दिया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस जाम से इस मार्ग में छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस मामले की जानकारी लगते ही धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका जल्द से जल्द इस समाधान करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि धरमजयगढ़- खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सिथरा के आश्रित मोहल्ले कुकरीखोर्रो में छोटे बच्चो की शिक्षा के लिए प्राथमिक शाला का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जहां बच्चों का शिक्षण ग्रहण करने जाना खतरे से खाली नहीं है। इस जर्जर स्कूल में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इस स्कूल का निर्माण 90 के दशक में किया गया था। स्कूल भवन जर्जर होने की स्थिति में इस स्कूल में केवल एक हेडमास्टर के सहारे एक निजी घर में स्कूल संचालित किया जा रहा है।  इसी समस्या को लेकर बीते दिनों एसडीएम को अवगत कराते हुए चक्काजाम करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया था। गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनके आंदोलन के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्कूल भवन निर्माण के लिये 10 लाख रूपये देने की बात कही गई तब जाकर उन्होनें अपना आंदोलन समाप्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news