रायगढ़

करंट से मौत, फूटा गुस्सा, बिजली दफ्तर के सामने चक्काजाम
16-Jul-2023 5:03 PM
करंट से मौत, फूटा गुस्सा, बिजली दफ्तर के सामने चक्काजाम

 50 लाख मुआवजा व पत्नी को नौकरी की उठाई मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 जुलाई। शुक्रवार की दोपहर हाईटेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में एक युवक की मौत के बाद शनिवार की दोपहर भाजपा, कांगे्रस सहित मृतक युवक के मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यालय के सामने चक्काजाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई। कई घंटे तक नोंक झोंक का दौर चलता रहा और कई नेताओं व स्थानीय निवासियों की विद्युत विभाग के अधिकारियों से झड़प भी हुई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा क्षेत्र में रहने वाला युवक अनिरूद्ध गुप्ता (30) जूटमिल क्षेत्र में किसी मेडिकल में दवाई पहुंचाने निकला हुआ था। युवक जब नेहा आफसेट के पास पहुंचा ही था कि एक पीपल का डंगाल टूट कर हाईटेंशन तार पर गिरा। तार में शार्ट सर्किट होते हुए विद्युत प्रवाहित तार अनिरूद्ध गुप्ता के उपर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया था।

शनिवार को पोस्टमार्टम उपरांत कयाघाट में मृतक युवक का दाह संस्कार किया गया और उसके बाद भाजपा, कांगे्रस के अलावा मृतक युवक के मोहल्लेवासियों ने सीधे विद्युत विभाग कार्यालय का रूख किया, जहां उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यालय के सामने चक्काजाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृतक युवक घर का एकमात्र कमाउ सदस्य था, इस लिहाज से वे चाहते हैं कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा राशि दिया जाए एवं उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news