रायगढ़

बिजली विभाग की लापरवाही, लोगों पर पड़ रही भारी-गौतम
16-Jul-2023 5:04 PM
बिजली विभाग की लापरवाही, लोगों पर पड़ रही भारी-गौतम

रायगढ़, 16 जुलाई। भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर में हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए बिजली विभाग को आईना दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि रायगढ़ शहर के कई जगहों व चौक चौराहों पर खुले पड़े व कम हाईट में लगे ट्रांसफार्मर व तार की स्थिति किसी मकड़ी जाल से कम नहीं है। सबसे ज्यादा समय मेंटेनेस में लगाने व भारी बजट व्यय के बावजूद ऐसे कई अप्रिय घटनाएं हो रही है जिससे लोगों की दिल दहला जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि रायगढ़ शहर में ट्रांसफार्मर इतनी नीचे व खुले पडे है कि लोगों को बाहें पसारे अप्रिय व दुखद घटना की खुला निमंत्रण दे रहा है। फिर भी बिजली विभाग वर्षों से तमाशबीन बन सिर्फ देख रहा है। रामभांठा नाला के पास हुई घटना किसी से छुपा नहीं है। बीते दिनों बाजीराव पारा में दुखद व असहनीय घटना घटा है। इस प्रकार दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं आगे न घटे इसके लिए बिजली विभाग को सर्तक व ईमानदारी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि रायगढ़ शहर में बारिश और आंधी तूफान को देखते हुए कई दिनों मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बिजली कटौती होती है। मेंटेनेंस के लिए कई इलाकों में बिजली सप्लाई चार से छ: घंटे के लिए बंद कर दी जाती है। इससे लोगों को गर्मी में हलाकान होना पडता है। प्रतिवर्ष हाईटेंशन तार के उपर की डालियों की कटनी-छंटनी होती है। बिजली विभाग के कई ठेकेदार, सुपरवाईजर, अधिकारी के मोनिटिरिंग में यह सब काम होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news