रायगढ़

यात्री बस व डीजल टैंकर में टक्कर, चालक समेत कई जख्मी, डीजल लूटने मची होड़
16-Jul-2023 10:38 PM
यात्री बस व डीजल टैंकर में टक्कर, चालक समेत कई जख्मी, डीजल लूटने मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 जुलाई। आज सुबह जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम रुडुकेला के पास एक यात्री बस और डीजल टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में टैंकर चालक भी घायल हो गया, वहीं डीजल टैंकर लावारिस खड़े रहने के चलते सैकड़ों लोगों की भीड़ ने अचानक बाल्टी, बोतल, डब्बों से डीजल खुलेआम लूट शुरू कर दी। जबकि टैंकर से गिरते डीजल से गंभीर घटना घट सकती थी, लेकिन डीजल लूटने की ऐसी होड़ थी कि किसी ने भी अपनी जान की परवाह नहीं की। डीजल लूटने वालों में महिलाएं, बच्चे व पुरूष लगातार धक्का-मुक्की करते हुए डीजल लूटते रहे और पुलिस घंटों तक वहां नहीं पहुंची जिसके कारण कुछ ही देर में टैंकर खाली हो गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से लैलूंगा होते हुए तपकरा जा रही राजधानी बस सामने से आ रही डीजल टैंकर वाहन से टकरा गई। अचानक हुई इस टक्कर से बस में सवार दर्जनों यात्रियों को चोटें आई, वहीं बस के चालक व सह चालक को भी गंभीर चोटें आई है। बस की ठोकर से डीजल टैंकर चालक व सह चालक भी घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया है। सुबह करीब 7 से 8 के बीच घटी इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद काफी देर से पुलिस टीम वहां पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों तथा बस चालक, सह चालक, टैंकर व सह चालक को अस्पताल भेजा।

लोगों ने पुलिस की अनुपस्थिति का जमकर फायदा उठाया

यात्री बस व डीजल टैंकर की टक्कर के बाद काफी देर तक लैलूंगा पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची, जिसका फायदा वहां के लोगों ने ऐसा उठाया कि देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने घरों से बाल्टियां, डब्बे के अलावा अन्य सामानों से टैंकर का डीजल लूटना शुरू कर दिया जबकि टक्कर के बाद डीजल टैंकर से डीजल रीस रहा था और कभी भी आग लगने की बड़ी घटना हो सकती थी। लेकिन लोगों ने जान की परवाह किये बगैर खुलेआम डीजल की लूट जारी रखी और कुछ ही घंटें में टैंकर हजारों लीटर डीजल लोग अपने घरों में ले गए। 

बाल-बाल बचे बस में सवार यात्री

सुबह-सुबह हुई इस टक्कर से बस में सवार दो दर्जन से भी अधिक यात्री बाल-बाल बच गए। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं जिनका इलाज लैलूंगा के अस्पताल में जारी है। वहीं टैंकर व बस के चालक व सह चालक भी घायल हुए हैं। उनके बयान के आधार पर लैलूंगा पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना तेज रफ्तार बस चालक की लापरवाही से हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news