रायगढ़

पैरावट में मिला नवजात
17-Jul-2023 3:21 PM
पैरावट में मिला नवजात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जुलाई।
लोकलाज के भय से मां द्वारा नवजात को पैरावट में फेंकने का मामला सामने आया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहनाझरिया में रविवार की सुबह पैरावट में एक बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें एक नवजात मिला। 112 की टीम ने नवजात बच्चे को लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया है।  

जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गहनाझरिया में रविवार की सुबह ग्रामीणों को पैरा में एक नवजात बच्चा मिला। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी डायल 112 में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा स्वस्थ है।

बच्चे को डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने नवजात शिशु को लोकलाज के भय से पैरावट में रखा गया होगा। पूरे मामले को लेकर धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस जांच में जुट गई है। बहुत जल्दी नवजात बच्चे की शिनाख्त की जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news