बलौदा बाजार

नहर के लिए खोदी जमीन का 15 वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा
17-Jul-2023 6:15 PM
नहर के लिए खोदी जमीन का 15 वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा

पीडि़त महिला ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जुलाई। एक बुजुर्ग महिला की 10 एकड़ जमीन समोदा डायवर्सन नहर के लिए खोदी गई। जिसका 15 वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। दर-दर भटकने के बाद अब महिला ने जमीन का स्टाम्प व पर्ची को लेकर मुख्यमंत्री निवास के सामने बेटे के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।

इस संबंध में पलारी तहसीलदार ने कहा कि संबंधित मामले की जल्द जांच की जाएगी।

 बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत वटगन निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भूरी बाई वर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी 10 एकड़ जमीन समोदा डायवर्सन नहर के लिए बगैर मुआवजा दिए खोद दिया गया है। समोदा कर्मचारी और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा वह पिछले 15 वर्षों से भोग रही हैै। इस वजह से वह अपने जमीन पर फसल नहीं लगा पा रही है। जिसके कारण अपने बीमार बेटे का इलाज पढ़ाई और भरण पोषण करने में भी अक्षम है तथा भूखमरी की जिंदगी व्यतीत करने को मजबूर हंै। कुछ दिनों पूर्व उसके छोटे बेटे डोमार का ऑपरेशन भी हुआ है जिससे महिला के पास रखी जमा पूंजी भी खत्म हो गई है।

शासन से लगातार लगा रही गुहार

पीडि़त महिला द्वारा शासन से 10 एकड़ जमीन यह जमीन की लागत के बराबर रुपए और पिछले 15 वर्षों के फसल का मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की शासन से मांग कलक्टर के जनदर्शन में 5 जून को किया था। लेकिन पीडि़त महिला को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुकी है। लेकिन महज आश्वासन ही मिलता आ रहा है।

महिला ने बताया कि दूसरे के जमीन में नक्शा है और मुआवजा दिया गया है जिसकी विशेष जांच होनी चाहिए। उन्हें बगैर मुआवजा दिए जमीन क्यों खुद आ गया इसका जिम्मेदार कौन है।

इस संबंध में यह भी उल्लेख है कि महानदी राजीव व्यापवर्तन योजना समुद्र डायवर्सन 260 करोड़ 67 लाख 74 हजार रुपए की लागत से नहर निर्माण होना है।समोदा डायवर्सन से बलौदा बाजार जिले के 36 गांवों के 28000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news