बलौदा बाजार

खेलों को बनाए जीवनचर्या का हिस्सा-शिवरतन
17-Jul-2023 7:02 PM
खेलों को बनाए जीवनचर्या का हिस्सा-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉलीबाल दिवस के अवसर पर भाटापारा विधानसभा के ग्राम तरेंगा में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए।

मुख्य अथिति के आसंदी से खिलाडिय़ों एवं उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू है। खेल में हमें हार जीत की चिंता किए बगैर मैदान में उतरना चाहिए। कोई जरूरी नहीं कि हर बार जीत मिले, पर हर मैच में सीख जरूर मिलती है। और यह सीख जीवन के हर दौर में काम आती है और बताती है कि हमें बिना हताश-निराश हुए आत्मविश्वास के साथ कर्म करते रहना है।

शिवरतन शर्मा ने आगे कहा की खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, यह स्वस्थ जीवन के लिए भी आवश्यक है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करता है। इसलिए किसी न किसी खेल में भाग हम सभी को लेना चाहिए।

विधायक शर्मा ने कहा कि पूर्व कि हमारी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, गांव-गांव में स्टेडियम निर्माण सहित प्रदेश भर में अनेकों स्टेडियम का निर्माण किया गया है। खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से अनेकों योजनाये बनाई गई है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई शुभकामनाएं दी।

उक्त अवसर पर सतीश सोनी, शरद पंसारी, निर्मल जांगड़े, महेश शर्मा, अजय मिश्रा, माहेश्वरी पंसारी,अमित तिवारी बिलासपुर, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news