रायगढ़

15 साल से पुलिस से लुक-छिप रहा था वारंटी, गिरफ्तार
18-Jul-2023 7:49 PM
15 साल से पुलिस से लुक-छिप रहा था वारंटी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 जुलाई। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा फरार आरोपियों वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, निर्देशों पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के लिये थाने स्टाफ की विशेष टीम वारंटी पतासाजी के लिए लगाया गया है जिनके द्वारा मुखबिर लगाकर स्थायी वारंटी टेकलाल लोहार पिता मिलाप लोहार निवासी बासनपाली थाना तमनार को पकड़ा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 के लूटपाट तथा वर्ष 2009 में डकैती के मामले में आरोपी टेकलाल शामिल था। आरोपी पर वर्ष 2008 में जेएमएफसी रायगढ़ द्वारा बेमियादी वारंट जारी किया गया था। तब से आरोपी पुलिस से लुक छिप रहा था। घरघोड़ा पुलिस टीम ने वारंटी के रिस्तेदारों से लगातार उसकी जानकारी ले रहे थे और मुखबिरों को जानकारी साझा करने तैनात किया गया था जिससे कल वारंटी को उसके गांव में दबिश देकर पकड़ा गया है। वहीं घरघोड़ा पुलिस ने छेडख़ानी मामले के एक और स्थायी वारंटी संजय निकुंज पिता धनसाय निकुंज उम्र लगभग 46 साल वार्ड क्रमांक 9 मधुबनपारा रायगढ हाल मुकाम बरभांठा थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार किया गया है, दोनों वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा तथा आरक्षक सुमित उरांव और प्रहलाद भगत की वारंटी पतासाजी गिरफ्तारी में विशेष भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news