रायपुर

अवैध शराब बिक्री पर विस में शोर शराबा
19-Jul-2023 2:45 PM
अवैध शराब बिक्री पर  विस में शोर शराबा

शराब पीने से किसी की मौत नहीं-लखमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को लेकर विधानसभा में जमकर शोर शराबा हुआ। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होने का जिक्र किया। इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है, बल्कि जहर पीने से मौत हुई है। 

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में देशी-विदेशी शराब दूकानों की जानकारी चाही। उन्होंने आरोप लगाया कि जांजगीर-चांपा जिले के रोगदा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है। चंदेल ने नाम भी गिनाए। 

नेता प्रतिपक्ष ने आगे बताया कि अवैध शराब की बिक्री हो रही है, और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। लखमा ने कहा कि शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। जहर पीने से मौत हुई है। इस पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति की, तो उन्होंने कहा कि दवा पीने से मौत हुई है। भाजपा सदस्य सौरभ सिंह ने आरोप लगाया कि मृतकों में एक सेना का जवान भी है। जहर पीने से मौत बताकर सैनिक का अपमान किया जा रहा है। 

विपक्ष ने इस पूरे मामले की सदन की कमेटी से जांच की मांग की। इस पूरे मामले पर विपक्ष के सवालों से आबकारी मंत्री घिर गए।आबकारी मंत्री की जगह जवाब देने के लिए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर खड़े हुए, तो विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जवाब को अधूरा बताते हुए विभागीय मंत्री को कल फिर से जवाब देने के लिए कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news