रायपुर

23 वर्षों का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट पेश, 6031 करोड़ का है
19-Jul-2023 4:36 PM
23 वर्षों का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट पेश, 6031 करोड़ का है

एक राज्य सीआईएसएफ का होगा गठन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जुलाई।
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री बघेल ने सदन में छह हजार इकतीस करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार नौ सौ सतहत्तर रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। जो बीते 23 वर्षों में सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। इसके पारित होने पर इस वर्ष के लिए राज्य का कुल बजट बढक़र 1.13 लाख करोड़ को हो जाएगा । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत  ने आज ही अनुपूरक बजट पर चर्चा की अनुमति दी। हालांकि विपक्ष ने आज ही चर्चा  कराए जाने पर आपत्ति की।

भाजपा की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को बजट की कॉपी भी नही मिली है तो आखिर चर्चा कैसे होगी। विपक्ष ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। बाद में  अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी ताकि सदस्य अनुपूरक बजट की कॉपी प्राप्त कर ले और उसके बाद चर्चा में भाग ले सके।

इतने बड़े अनुपूरक बजट में नये विधायकों को लैपटॉप देने 68 लाख रूपए, सीआईएफ की तरह छत्तीसगढ़ में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का  500पदों का एक बटालियन गठन, दुर्ग में केंद्रीय वीर्य संग्रहालय स्थापित करने 264.62 लाख रुपए,आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लघु फिल्म हैंडस आफ लव के निर्माता चेन्नई की फर्म को 151.70लाख रूपए का अतिरिक्त भुगतान,दुर्ग विश्वविद्यालय में आचार्य नरेंद्र देव शोध पीठ स्थापना के लिए 20 लाख , अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में यू जी/एमबीबीएस  सीटों में वृद्धि के लिए कुल 462 लाख, रायपुर में विशेष जेल निर्माण के लिए100 लाख,भिलाई में सॉफ्टवेयर पार्क के लिए 3.91लाख रूपए दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news