रायगढ़

ट्रेलर वाहन चालक प्रतिदिन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
19-Jul-2023 7:59 PM
ट्रेलर वाहन चालक प्रतिदिन उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

रायगढ़, 19 जुलाई। तमनार थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग जो रायगढ़ से सुंदर गढ़ ओडिशा सीमा को जाता है। जिसमें प्रति दिन हजारों ट्रेलर वाहन कोयला इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन जांच चौकी प्रभारी के सिथिलता के कारण एवं ट्रेलर वाहन चालक की दादा गिरि के चलते बिना चेक पोस्ट में एंट्री कर तेज रफ्तार से वाहन ले जा रहे हैं। धौरा भांठा मार्ग में भी जाम कानी माइंस से भी बहुत गाड़ी इसी मार्ग से गुजरते हैं। जब यहां चेक पोस्ट बना है तो नियम का उल्लंघन क्यों हो रहा है। स्टाफ प्रयाप्त मात्रा में क्यों नहीं है। यदि सही ढंग से संचालन नहीं हो सकता तो चेक पोस्ट बंद कर देना चाहिए। एक मात्र चेक पोस्ट की यह दुर्दशा देख ग्रामीण जनता गाड़ी रोक कर चौकी प्रभारी को सहयोग कर रहे हैं। यह बहुत खेद की बात है। खनिज विभाग अधिकारी रायगढ़ को आवश्यक कदम उठा कर इसका समाधान करना होगा। मंगलवार की शाम 4, बजे से 4, 30 के मध्य नो एंट्री में 7मिनट में 30  लोड ट्रेलर वाहन कोयला रायगढ़ मार्ग से गुजरा है। सुबह जांच चौकी प्रभारी को पूछने पर सुबह 9.30 बजे तक 4 वाहन का पंजी में एंट्री किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news