सारंगढ़-बिलाईगढ़

शिक्षक हेमंत कुमार साहू डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
19-Jul-2023 8:04 PM
शिक्षक हेमंत कुमार साहू डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 जुलाई। समता साहित्य अकादमी भारत द्वारा नई दिल्ली के बंग संस्कृति भवन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साहित्य कांफ्रेंस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डी.एस.तांडेकर की अध्यक्षता में किया गया। यह अकादमी का 15वां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के साथ नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, ब्लूचिस्तान के साहित्य कारों ने भाग लिया। कार्यक्रम पूर्ण रूप से भारतीय संस्कृति से रूबरू करवा रहा था। सारे प्रदेशों की संस्कृति, लोकगीत, नृत्य, पहनावा इत्यादि के संगम ने संपूर्ण भारत वर्ष के दर्शन एक ही छत के नीचे करवा दिए। चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए। गीतकार , लेखक, शिक्षक, साहित्यकार, पत्र कार, नृत्यकार एवं समाजसेवकों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केड़ार विकास खण्ड -सारंगढ़ जिला -सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) को दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

इस अवसर पर विश्वेन्द्रसिंह (पूर्व मंत्री नेपाल सरकार), संजीव सहगल (एटार्नी जनरल भारत सरकार), कर्नल मानक उपाधि, पार्वती जांगिड़ सिस्टर आफ सोल्जर, चेयर पर्सन ऑफ यूथ पार्लियामेंट,वीर दहिया (तेरी अंखियों का यों काजल गीत के लेखक व सिंगर,हरियाणवी एक्टर,गायक), एन एस खोबा, दौलत राम, डॉ डी.एस.तांडेकर, साहित्यकार सीमा रंगा, डॉ. नाथूलाल, रोहित हेमचंद्र,कोमल प्रसाद, दीपा दास, डॉ.पूनम कुमारी ,इवारानी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि शिक्षक हेमंत कुमार साहू इसके पूर्व विधानसभा, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। ये गोविन्दवन (बिलाईगढ़) के मूल निवासी हैं। शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक हेमन्त कुमार साहू की इस शानदार उपलब्धि के लिए परिवार जन, रिश्तेदार, मित्रगण, शिक्षकगण, संकुल परिवार, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news