रायगढ़

घरघोड़ा जनपद के रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
19-Jul-2023 8:09 PM
घरघोड़ा जनपद के रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 जुलाई। रोजगार सहायक संघ द्वारा बीते समय में शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी लंबित मांगो को लेकर कई बार आवेदन एवं सुचित किया जा चूका है किन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की मांगों के संबंध में उचित निर्णय नहीं लिया गया है। शासन के विभिन्न योजनाओं को पंचायत स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है जो की जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है, मनरेगा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन मान निर्धारित है वहीं रोजगार सहायक इससे वंचित है पदाधिकारियों की लगातर अनदेखी से उन्हें एक बार फिर हड़ताल की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है।

रोजगार सहायकों की प्रमुख लंबित मांगे है जिनमें ग्रेट पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण किया जावे व नियमितिकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का शिविल सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नीयमावली लागु किया जाए। वर्तमान में जनपद पंचायत घरघोड़ा के समस्त पंचायतों के रोजगार सहायक कृष्णा बेहरा फकीर गुप्ता राजेंद्र प्रसाद कुर्रे टिकेस्वर गुप्ता गजानन्द पटेल बोध राम माझी रमेश यादव सरिता सिदार चित्रो राठिया अर्चना पैंकरा एवं अनके साथी गण अपनी उपस्थित देते हुए हड़ताल में डटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news