रायगढ़

ट्रेलर-स्कूल बस के बीच टक्कर, सीसीटीवी फुटेज में ट्रेलर चालक की लापरवाही आई सामने
20-Jul-2023 3:23 PM
ट्रेलर-स्कूल बस के बीच टक्कर, सीसीटीवी फुटेज  में ट्रेलर चालक की लापरवाही आई सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई।
बुधवार को रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में स्कूल बस व कोयले से भरी ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर होने से 22 से अधिक बच्चे घायल हो गए थे वहीं ट्रेलर व स्कूल बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना में पांच बच्चों को रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं दोनों वाहन चालकों को बिलासपुर रिफर किया गया है। अब इस टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे तेज रफ्तार ट्रेलर  स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही बस को ठोक दिया।

टक्कर के बाद बस के उड़े चिथड़े

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक में एसईसीएल की तीन कोयला खदानें संचालित है और इस मार्ग पर अक्सर कोयले से भरे डंपर व ट्रेलरों का आना जाना दिन व रात लगा रहता है और इसी कोयला परिवहन के चलते दुर्घटनाएं भी आम हो चली है। कल दोपहर करीब 2 बजे घटी घटना में ट्रेलर चालक सीधे स्कूल बस से टकराता है और सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे सडक़ किनारे अन्य भारी वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं और इनके सडक़ किनारे खड़े होने से सामने से आ रहे वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते, ऐसा ही नजारा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूली बच्चों से भरी बस को टक्कर मार दी और हडक़ंप मच गया।

बस चालक घंटों फंसा रहा पुलिस ने की मदद

स्कूल बस व ट्रेलर की टक्कर में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण स्कूल बस का चालक केबिन में ही फंस गया था, और उसके दोनों पांव में गंभीर चोटें आई है। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद पुलिस ने बस में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसे तत्काल घरघोड़ा प्राथमिक चिकित्सालय में प्रारंभिक इलाज के बाद  रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया और वहां भी स्थिति काफी गंभीर होने के चलते बिलासपुर रिफर किया गया है।

30 बच्चे थे स्कूल बस में सवार

घरघोड़ा के मिशनरी समाज द्वारा संचालित सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस में 30 बच्चे सवार थे और स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी को उनके घर ले जाया जा रहा था, घरघोड़ा से मात्र 5 किलोमीटर दूर कंचनपुर बरघाट के पास तेज रफ्तार  ट्रेलर ने सामने से ठोकर मार दी और यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल बच्चों को इलाज के लिये घरघोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा और कुछ देर बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

चालक की जगह खलासी चला रहा था ट्रेलर

हादसे के बाद से ही ट्रेलर चालक फरार हो गया था। जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर को खलासी चला रहा था। वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, घरघोड़ा थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। एसडीओपी दीपक मिश्रा का कहना है कि इस मामले में घरघोड़ा थाने में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। ट्रेलर चालक के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news