रायगढ़

फर्जी नियुक्तियों की जांच व कार्रवाई की उठी माँग
20-Jul-2023 4:54 PM
फर्जी नियुक्तियों की जांच व कार्रवाई की उठी माँग

संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली, सीएम का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई।
  छतीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस बीच मंगलवार को एसटी, एससी के युवाओं ने फर्जी आरक्षण प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए निर्वस्त्र होकर विरोध प्रदर्शन किया था अब इसी मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा व अनुसूचित जाति मोर्चा ने रैली निकाली और फर्जी नियुक्तियों की जांच व कार्रवाई मांग करते हुए सीएम का पुतला दहन किया।

युवाओं के इस नग्न प्रदर्शन पर बीजेपी सरकार पर आक्रामक है। जिसके तहत बुधवार को विरोध स्वरूप रायगढ़ भाजपा युवा मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला लेकर भाजपा कार्यालय से भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगातार लगाते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पहुंचे जहां उन्होंने घेरा बनाकर मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, कोतवाली टीआई शनिप रात्रे और कोतवाली पुलिस की टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ पुतला को बुझाने की कोशिश की इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से जमकर छीना झपटी भी हुई जिसके बाद पुलिस के जवानों ने पानी से भरी बाल्टी जलते पुतले पर डालकर आग बुझाई। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने रोड में बैठ कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायतें मिली थी कि गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों एवं राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे हैं। इस मामले की गंभीरता देखते हुए राज्य सरकार नें उच्चस्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। इसकी रिर्पोट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन अभी तक यह आदेश खानापूर्ति ही साबित हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news