रायगढ़

अजगर निगल रहा था मुर्गी, पड़ी लोगों की नजर, दूर जंगल में छोड़ा
20-Jul-2023 4:57 PM
अजगर निगल रहा था मुर्गी, पड़ी लोगों  की नजर, दूर जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई।
बुधवार की शाम घरघोड़ा क्षेत्र के एक गांव में विशालकाल अजगर निकलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। अजगर एक मुर्गी को निकल रहा था, इसी दौरान गांव के ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और फिर काफी मशक्कत के बाद पकडक़र गांव से दूर जंगल में छोड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे गुमडा में बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे एक विशालकाल अजगर तकरीबन 6 फीट का घुस आया। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अजगर गांव के ही धनेश्वर श्रीवास के घर में घुसकर एक मुर्गी को निगल रहा था तभी उस पर नजर पड़ी और जैसे-तैसे मुर्गी को अजगर के मुंह से बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक मुर्गी की मौत हो चुकी थी। इस दौरान अजगर को देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।

गांव के युवाओं के द्वारा तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकडक़र गांव से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जंगल से लगा हुआ है इसलिये बरसात के दिनों में आए दिन जहरीले जीत-जंतु अक्सर लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विशालकाय अजगर को पकडऩे के दौरान धर पकड़ करने वाले एक ग्रामीण पर भी अजगर ने हमला करते हुए उसे काट लिया है। जिसे समीपस्थ अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news