रायपुर

हैण्ड पंप पावर पंपों के डिसइंफेक्शन का कार्य 25, 10 व 30 अगस्त को
20-Jul-2023 7:03 PM
हैण्ड पंप पावर पंपों के डिसइंफेक्शन का कार्य 25, 10 व 30 अगस्त को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। निगम  आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जोन कमिश्नरों एवं जल विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है कि सभी जोनो में स्थापित सभी हैण्ड पंप, पावर पंपों का डिसइंफेक्सन कार्य  जल्द शुरू करवाएं। उन्होने सोडियम हाइपोक्लोराइट या ब्लीचिंग पावडर का उपयोग कर प्रथम चरण  25 जुलाई , द्वितीय चरण 10 अगस्त  एवं तृतीय चरण 30 अगस्त तक कुल 03 चरणों में किया जाए।जोन में स्थापित हैण्ड पंप, पावर पम्पों के जल नमूने का भी गुणवत्ता परीक्षण नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।

 आयुक्त ने जोन कमिश्नरों, जल विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया है कि जोन स्तर पर जल टंकियों के टेल एण्ड के जल सेम्पल फिल्टर प्लांट की प्रयोग शाला में नियमित रूप से भेजा जाए। । किसी भी पाइंट पर जल सेम्पल नियमानुसार निर्धारित जल गुणवत्ता के मानक के अनुरूप नहीं मिलने की स्थिति में तत्काल संबंधित पाईप लाईन का परीक्षण करवाकर संधारण कार्य सुनिष्चित करवाते हुए पुन: जल सेम्पल का परीक्षण करवाने के उपरांत क्लोरीनयुक्त पेयजलापूर्ति की जाए।। जोन में स्थापित सार्वजनिक नलों / हैण्ड पंपों / पावर पंपों के प्लेट फार्म का अनिवार्य रूप से संधारण किया जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news