रायपुर

लक्ष्मी टेलिकाम से लाखों का मोबाइल चोरी करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार
20-Jul-2023 7:09 PM
लक्ष्मी टेलिकाम से लाखों का मोबाइल चोरी करने वाला महाराष्ट्र से गिरफ्तार

यूपी के रास्ते नेपाल ले जाकर मोबाइल फारमेट कर बेचता था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। राजधानी के पचपेड़ी नाका चौक स्थित लक्ष्मी टेलिकाम में छ: जुलाई को सेंधमारी कर 32 लाख के मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक चोर दुकान से  विभिन्न कंपनियों के 162 नग छोटे बड़े मोबाइल सेट ले भागा था। दुकान मालिक आनंद चेनानी ने इनकी कीमत 32 लाख बताया है। चोर दुकान की दीवार ,फॉल सीलिंग तोडक़र दुकान के भीतर धुस कर चोरी को इअंजाम दिया था।

वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसकी पतासाजी कर महाराष्ट्र ये गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।  सूत्रों ने बताया कि आरोपी का  यूपी में ससुराल है। जहां पर पुलिस की टीम ने छापा मारा था। जहां से मोबाइल जब्त करने की बात सामने आ रही है।

इधर पुलिस सूत्रों की माने तो चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल में खपाए जाते हैं। क्योंकि वहां सस्ते दाम में फोन बिकते हैं इसके साथ ही मोबाइल को फरमेट कर उसे फिर नए दाम में बेचा जा रहा था। वही आरोपी भी ग्राहकों की तलाश कर चोरी के मोबाइल बेचने की तैयारी में लगा था। उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news