रायपुर

पीएम को मंत्रियों का जवाब, हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है..
20-Jul-2023 7:15 PM
पीएम को मंत्रियों का जवाब, हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है..

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। संसद के मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हुई शर्मनाक घटना पर बयान दिया। अपने बयान में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का नाम लिया जिसके बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई। इस मामले पर। डिप्टी सीएम टीएस  सिंहदेव का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें सीएम ने कहा ? किवयूपी  को 80 दिन और इतना वक्त लगा क्करू को ‘मणिपुर’ बोलने में, गुस्सा आने में.. जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों। पीएम  क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया। हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है। वहीं गृहमंत्री ने आगे कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक छग में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62त्न कम हुए हैं। जब मणिपुर की ओर आखिरकार आपका ध्यान गया है। कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं। मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की जरूरत है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पीएम पहली बार मणिपुर मामले में सामने आए। पीएम  ने छत्तीसगढ़ का नाम क्यों लिया? समझ से परे है। मणिपुर जैसी घटना छत्तीसगढ़ में कभी नहीं हुई।

इस पूरे मामले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी ट्वीट किया है, और कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने हस्तक्षेप किया तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपके मुंह से मणिपुर पर आवाज निकली है। उस पर भी कुछ सेकेंड की डायलॉग बाजी के बाद राजनीति के लिए आप छत्तीसगढ़, और राजस्थान को बयान में ले आए। यहां भी आप राजनीतिक नफा नुकसान देख रहे हैं। आपके इरादे जनता समझ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news