रायगढ़

तमनार डबल मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2023 4:25 PM
तमनार डबल मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से की थी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो भाईयों की टांगी मारकर हत्या करने मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश की वजह से सुनियोजित तरीके इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोढ़ी आंगनबाड़ी भवन के सामने एक युवक की मारपीट कर हत्या की सूचना डायल 112 और तमनार पुलिस को मिली। सूचना पर तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा तथा थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर अपने थाने के स्टाफ के साथ  मौके पर पहुंचे। जहां मारपीट से घायल उद्धव प्रसाद चौहान नाम का युवक गंभीर हालत में मिला जिसे डायल 112 स्टॉफ तत्काल तमनार अस्पताल लेकर गये। वहीं पास में उद्धव चौहान के भाई शत्रुघन चौहान का शव पुलिस को पड़ा मिला। पुलिस ने शत्रुघन चौहान के शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, कुछ देर पश्चात घायल युवक उद्धव प्रसाद चौहान के भी अस्पताल में दम तोड़ देने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित किया गया।

प्रारंभिक जांच एवं पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को हत्या की घटना में गांव के हरिलाल उरांव की संलिप्तता की जानकारी मिली। थाना प्रभारी तमनार द्वारा सुसंगत धाराओं में आरोपियों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज करते हुये तत्काल आरोपी हरिलाल को हिरासत में लिया गया। प्रारंभ से ही हरिलाल अकेले ही घटना कारित करना बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था किंतु घटनास्थल की समीक्षा और साक्ष्य के आधार पर हरिलाल से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने घटना का वृतांत बताते हुये घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मुकेश पडिहारी के बारे में बताया कि दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से शत्रुघन (38 साल) और उसके भाई उद्धव चौहान (40 साल) की टांगी और डंडा से हत्या किये हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी मुकेश पडिहारी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी मुकेश पडिहारी ग्राम गोढ़ी का उपसरपंच है। मुकेश पडिहारी द्वारा हरिलाल उरांव और गांव के कुछ और लडक़ों को साथ लेकर पंचायत के कार्य करता है। मुकेश पडिहारी का गांव के शत्रुघन चौहान और उद्धव चौहान के साथ पंचायत के कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा और जमीन विवाद चला आ रहा है। दोनों के बीच पूर्व में भी झगड़ा विवाद होता आ रहा है।

दोनों आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से 19 तारीख को घात लगाकर शत्रुघन और उद्धव के गांव आने के इंतजार में थे, जैसे ही सुबह दोनों भाई आंगनबाड़ी के पास मोटर सायकल से पहुंचे, वहां मौजूद हरिलाल और मुकेश ने शत्रुघ्न और उद्धव के ऊपर चलते मोटरसाइकिल पर हमला कर दिये डंडा और टांगी से  ताबड़तोड़ वार कर हत्या के बाद हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए दोनों ने शव को घसीटते हुए सडक़ पर ले गए। इतने में उन्हें लोगों के आने का आभास हुआ और आनन-फानन में शव को वहीं छोड़ भाग गये। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों द्वारा प्रयुक्त डंडा और टांगी तथा घटना समय पहने कपड़े और वैज्ञानिक साक्ष्य जप्त किये गये हैं।

विदित हो कि मृतक शत्रुघन चौहान आदतन बदमाश प्रवृत्ति का आरोपी रहा है, आरोपी मुकेश पडिहारी तथा मृतक उद्धव चौहान पर भी कई मामले थाना तमनार में दर्ज हैं। शत्रुघन चौहान पर लूट, चोरी, मारपीट,आगजनी और प्रतिबंधक धाराओं के 29 मामले हैं। 

समय-समय पर तमनार पुलिस द्वारा शत्रुघन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती रही है। 
तमनार पुलिस ने शत्रुघन पर धारा 110 की कार्रवाई के साथ राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई भी की गई है। वहीं उसका भाई उद्धव पर मारपीट के मामले दर्ज हैं तमनार पुलिस द्वारा उद्धव चौहान पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई के साथ 110 की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आरोपी मुकेश पडिहारी पर मारपीट के अपराध दर्ज हैं। तमनार पुलिस द्वारा मुकेश पडिहारी पर भी समय-समय पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया है। तमनार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news