रायगढ़

काम में लापरवाही सब इंजीनियर को पड़ा महंगा, नोटिस
21-Jul-2023 4:28 PM
काम में लापरवाही सब इंजीनियर को  पड़ा महंगा, नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
गुरुवार को राजीव नगर वार्ड क्रमांक 01 में चल रहे नाली निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करने कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी पहुंचे। इस दौरान स्वीकृत इस्टीमेट एवं एलाइनमेंट के अनुसार कार्य नहीं होने पर सब इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गुरुवार की दोपहर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक एक राजीव नगर में चल रहे नाली निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की स्वीकृति, प्रकलान, ड्राइंग एवं डिजाइन की जानकारी ली।

ड्राइंग डिजाइन को देखने पर स्वीकृत प्राकलन एवं एलाइनमेंट के अनुसार कार्य नहीं होने की बात सामने आई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सब इंजीनियर के कार्य के विरुद्ध घोर लापरवाही की बात कही। इसपर सब इंजीनियर हीराधर राठिया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। 

इसी तरह कार्य के प्रकरण एवं एलाइनमेंट की जांच करने हेतु कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया को निर्देशित किया गया।
शाम को उक्त दोनों आदेश निगम कार्यालय से जारी हुए। आदेश के तहत सब इंजीनियर राठिया को नोटिस पाने के तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने एवं कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया को एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news