रायगढ़

सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
21-Jul-2023 5:02 PM
सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई।
बीती देर रात खाना खाकर सो रहे मासूम की किसी जहरीले जीव के काटने से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।  

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेरसा निवासी शिवराज राठिया पिता आदेश राम राठिया उम्र 6 वर्ष बीती रात खाना खाने के बाद अपने घर में सोया हुआ था, इसी बीच रात तकरीबन दो बजे किसी विषैले जीव के काटने का उसे एहसाह हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने गांव में ही मासूम का झाडफ़ूंक के लिए गुनिया बैगा की तलाश कर रहे थे। काफी तलाश करने के बावजूद बैगा गुनिया के नहीं मिलने के बाद परिजनों ने सुबह करीब 7 बजे बच्चे को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिसके बाद दोपहर तीन बजे के आसपास उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

क्या कहते हंै अधिकारी
इस संबंध में बीएमओ एसएस भगत ने बताया कि सुबह सात बजे के आसपास बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जिसे देखकर सांप काटने के लक्षण दिखाई दे रहे थे और सर्पदंश का इलाज किया गया वहीं इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news