रायगढ़

लूट का आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
23-Jul-2023 9:55 PM
लूट का आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

मोटरसायकल, पर्स, घड़ी व नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जुलाई।
बीती रात कोतवाली पुलिस ने रामभांठा में छापेमारी कर लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी गगनदीप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ 19 जुलाई को ढिमरापुर चौक पर युवक से मोटर सायकल, पर्स, घड़ी की लूटपाट किया था। आरोपी के दोनों साथी फरार हैं।

घटना को लेकर 21 जुलाई को ग्राम कोतरलिया, चक्रधरनगर के विनय बेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जुलाई को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एयू 6207 में अपने मामा लक्ष्मी प्रसाद बेहरा निवासी विकास नगर कोतरारोड़ के घर घूमने आया था। उसी शाम करीब 7:30 बजे अपनी मामा की लडक़ी के साथ ढिमरापुर चौक गया था। जहां तीन लडक़े (गगनदीप सिंह और उसके 2 दोस्त) झगड़ा विवाद धक्का मुक्की हाथापाई कर विनय के मोटर सायकल, मोबाइल रेडमी-8, पहने घड़ी, पाकिट में रखे पर्स को डरा धमका कर लूटकर भाग गये। 

विनय ने आसपास के दुकानदारों से तीनों लडक़ों के बारे में पूछताछ किया तो वे गगनदीप सिंह निवासी रामभांठा रायगढ़, सैफू उर्फ जैकी खान निवासी ढिमरापुर पुराना बस्ती रायगढ़, साहिल एक्का निवासी जवाहर नगर रायगढ़ का होना पता चला।

थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रेके नेतृत्व में आरोपियों के सकुनत पर छापेमारी किया गया, जिसमें आरोपी गगनदीप सिंह (19 साल निवासी रामभांठा रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जिससे लूट किया गया मोटर सायकल, पर्स, घड़ी और नकद 350 रूपये बरामद हुआ है।

आरोपी के दोनों साथी आरोपी साहिल एक्का, सैफू उर्फ जैकी खान फरार हैं। लूट करने वाले तीनों लडक़ों को लोगों से जबरन झगड़ा, विवाद करने का आदी बताया जा रहा है । कोतवाली पुलिस फरार दोनों आरोपी साहिल एक्का, सैफू उर्फ जैकी खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी गगनदीप सिंह को कल दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news