धमतरी

विधायक झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही-कांग्रेस पार्षद दल
27-Jul-2023 3:19 PM
विधायक झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही-कांग्रेस पार्षद दल

शहर में विकास कार्यों के लिए 638 लाख की मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जुलाई।
शासन के द्वारा धमतरी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 638 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिस पर राजनीति शुरू हो गई है। विधायक रंजना साहू के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नागरिकों की मांग पर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 65 लाख रुपये की विकास कार्य स्वीकृत कराने की बात कही गई थी। जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा विधायक पर झूठा श्रेय लेने का प्रयास बताया है। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने विधायक को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि विधायक महोदया क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों पर झूठी श्रेय लेने का कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में 10 करोड़ की राशि धमतरी नगर निगम के विकास कार्य हेतु घोषणा की गई थी, जिस पर विभागीय मंत्री शिव डहरिया द्वारा महापौर विजय देवांगन के अनुशंसा के आधार 638 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें से कुछ विकास कार्य अपना बता कर विधायक महोदया झूठी श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। शासन द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों पर झूठा श्रेय लेने विधायक महोदया का पुराना नाता रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नकारने के बाद कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में शहर याद आ रही है यदि वे स्वयं एक भी बार अपने खुद के दल के पार्षदों के साथ बैठाकर नगर विकास की कोई योजना बनाएं है। 

ज्ञात हो कि शहर की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। पार्षद नीलू पवार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रही है। पिछले 15 वर्षों के भाजपा शासनकाल के दौरान शहर के नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे थे। आज नगर निगम में महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह सहित पूरी निगम की टीम शहरी क्षेत्र में विकास के साथ-साथ लोगों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे। विधायक महोदया का विकास कार्यों में झूठी श्रेय लेने का पुराना नाता रहा है। जो प्रयास आज भी जारी है क्षेत्र की जनता जागरूक है और वह भली-भांति जानती है लोगों की हित की लड़ाई कौन लड़ रही है। 

ब्लॉक कांग्रेस शहर 01 के अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि महापौर जी द्वारा लगातार निगम क्षेत्र में विकास कार्य करवाया जा रहा है। 638 लाख के विकास कार्यों से निश्चित ही शहरवासियों के मूलभूत आवश्यकता है पूर्ण होगी। भाजपा के लोग अपने विधायक की नाकामी छुपाने महापौर के ऊपर आरोप लगाते और विधायक के द्वारा महापौर द्वारा कराए गए विकास कार्यो पर झूठी श्रेय लिया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news