धमतरी

विभागीय योजनाओं के साथ दस्तावेजीकरण व लेखा संधारण की दी जानकारी
28-Jul-2023 2:54 PM
विभागीय योजनाओं के साथ दस्तावेजीकरण व लेखा संधारण की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28  जुलाई। जि़ला सहकारी संघ धमतरी के तत्वावधान में जिले के हाथकरघा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों एवं प्रबंधकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल जिले के 12 बुनकर सहकारी समिति के  सदस्यों को विभागीय योजनाओं के साथ दस्तावेजीकरण एवं लेखा संधारण आदि की जानकारी दी गई।

गुरुवार को विकास हथकरघा बनकर समिति मर्यादित कुरूद परिसर में आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत धमतरी पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू,उपसंचालक हथकरघा विभाग एमएम जोशी, प्राधिकारी विकास हथकरघा समिति कुरूद पूर्णानंद चुरेन्द्र को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रघुनंदन साहू ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन से समिति सदस्यों को विभागीय योजनाओं की जानकारी होती है । अध्यक्षता कर रही शारदा साहू ने सभी बुनकर बंधुओं का अभिनंदन कर शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

एमएम जोशी ने बताया कि धमतरी जिले में नवीन कलस्टर के अंतर्गत 200 बुनकरों को सहायता उपलब्ध कराने एवं लूम अपग्रेडेशन का लक्ष्य है। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कौशल उन्नयन, लूम सहायता आदि हेतु करीब 2 करोड़ का लक्ष्य है। गरीब बुनकरों को आवास निर्माण हेतु 2.5 लाख तक एवं कर्मशाला निर्माण हेतु 1.5 लाख तक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों में सडक़, बिजली, पानी उपलब्ध कराए जाने का भी शासन ने प्रावधान किया है।

 उन्होंने बताया कि बुनकरों को घर पहुंच धागा उपलब्ध कराया जा रहा है, बुनाई से तैयार कपड़े का भुगतान उनके खाते में त्वरित रूप से किया जाता है। राज्य सहकारी संघ प्रशिक्षक राजेश साहू, सुरेश पटेल द्वारा सहकारिता मॉडल, ब्रांडिंग, लेखांकन, दस्तावेजीकरण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला संघ प्रबंधक एपी गुप्ता ने एवं आभार प्रदर्शन संचालक नंदकुमार साहू ने किया।

इस अवसर पर समिति प्रभारी गुलशन देवांगन, संघ अध्यक्ष टेमनलाल साहू, संचालक सदस्य रामेश्वर चंद्राकर, राजू सिंह ठाकुर, चेतन साहू, जनक साहू, बेनीराम पाल, रामप्रसाद,नंद कुमार, प्रेमलाल साहू, फूलबाई कंवर, भीमसेन तारक सहित समिति के कर्मचारी, पूर्व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news