धमतरी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीय शिविर
28-Jul-2023 2:55 PM
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीय शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 28  जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला धमतरी संघ द्वारा पांच दिवसीय तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर का शुभारंभ व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, स्काउट गाइड स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय,वीणा खत्री, अरुणा नेताम आदि के आतिथ्य में किया गया।

बीआरसी भवन कुरुद में 27 से 31जुलाई तक चलने वाले उस पांच दिवसीय आवासीय शिविर में कुरुद विकासखण्ड की करीब सौ हाई,हायर, एवं मिडिल स्कूलों के 173 विधार्थी भाग लें रहें हैं। बीआरसीसी राजेश पाण्डेय ने बताया कि कोविड काल की वजह से लम्बे अंतराल के बाद धमतरी जिला के सभी विकास खण्डों में एक साथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

 कुरुद के आवासीय शिविर में शामिल बालिकाओं के रात्रि विश्राम की व्यवस्था मंगल भवन में तथा छात्रों के लिए साहू सदन एवं बीआरसी भवन में इंतजाम किया गया है। स्काउट गाइड स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि तृतीय सोपान निपुण जांच शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे राज्यपाल परीक्षा पास करें मैं यही कामना करता हूं।

व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर आरएन मिश्रा, धर्मेन्द्र साहू, आजीवन सदस्य घनश्याम साहू, संतोष प्रजापति आदि उपस्थित थे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news