धमतरी

आजादी पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. शोभाराम स्कूल में होगा
28-Jul-2023 3:15 PM
आजादी पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. शोभाराम स्कूल में होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 जुलाई। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सुबह नौ बजे से स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय और रूचिपूर्ण तरीके से मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में की जाने वाली रोशनी के साथ ही निजी संस्थाओं में भी ध्वज फहराने और रात में भवनों में रोशनी करने की अपील की है। ज्ञात हो कि स्वंतत्रता दिवस समारोह में नक्सली हिंसा के शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे तक ध्वजारोहरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इस दौरान ध्वजारोहण में पूरी सावधानी बरतने भी कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रोक्तिमा यादव को सम्पूर्ण समारोह का प्रभारी बनाया गया है। बैठक में समारोह के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रघुवंशी ने मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए हैं। साथ ही मंच, निमंत्रण कार्ड छपाने, आगंतुकों का स्वागत, कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, माइक, जनरेटर, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मार्च पास्ट इत्यादि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा और इसका पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि डॉ.शोभारांम देवांगन स्कूल परिसर में अंतिम अभ्यास कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 13 अगस्त को सुबह नौ बजे होगा, जिसमें सभी प्रभारी अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 13 एवं 15 अगस्त को एम्बूलेंस, दवाई एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news