धमतरी

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम
28-Jul-2023 3:31 PM
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जुलाई।
भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ऑक्सीजोन गार्डन में लगी उनकी प्रतिमा में गणमान्य जनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नेशनल हाईवे कुरुद में तत्कालीन मंत्री अजय चन्द्राकर की विषेश पहल पर कुछ साल पहले बनवाए गए डॉ.कलाम ऑक्सीजोन गार्डन में गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने कहा कि डॉ. कलाम ने अपने दौर में युवा वर्गों को लक्ष्य बनाकर चलने व कड़ी मेहनत करके आगे बढऩे की सलाह दि थी। उन्हीं की स्मृति में यहां फलदार, छायादार पौधे रोपे गये थे जो अब पेड़ बन पर्यावरण को साधने का काम कर रहे हैं।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि डॉ.कलाम को देश महान वैज्ञानिक और मिसाइलमैन के नाम से जानता है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 
इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, संध्या कश्यप, गोकूल साहु, रोशन चन्द्राकर, सन्तोष प्रजापति, उमाशंकर साहु, लव चन्द्राकर, टुकेश साहु आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news