धमतरी

नई शिक्षा नीति 2020: बच्चों की शिक्षण-मूल्यांकन पर दी जानकारी
29-Jul-2023 4:18 PM
नई शिक्षा नीति 2020: बच्चों की शिक्षण-मूल्यांकन पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जुलाई। नई शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय धमतरी में जिला स्तरीय प्रेसवार्ता का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार मौजूद थे। सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय धमतरी के प्रभारी प्राचार्य एस. के. गिरी द्वारा समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात पावर प्रेजेंटेशन पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुरेश देवांगन द्वारा एनईपी 2020 के विजन, उद्देश्य एवं प्रमुख बिंदुओं एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया ।

एस. के. गिरी ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में हो रहे बच्चों के शिक्षण तथा मूल्यांकन, बालवाटिका, पीएम श्री स्कूल एवं शिक्षक प्रशिक्षण आदि गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत संवैधानिक आदेश के अनुसार एससी और एसटी और 2020-21 से ओबीसी के लिए आरक्षण एसईडीजी प्रदान करके शामिल करने का प्रावधान है। दिव्यांग बच्चों के लिए भी विशेष आरक्षण उपलब्ध कराया जा है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में प्रयोगशाला, कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ अपने स्वयं के स्थायी भवन तथा कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और खेल सुविधाओं सहित अपेक्षित बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है ।

श्री शारदा शरण प्राचार्य केवि कुरूद ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में एनईपी 2020 लागू हो चुकी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन कर रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार विद्यार्थी ने बताया कि नई शिक्षा नीति किसी 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुकूल व्यापक-आधारित, लचीली, बहु -विषयक शिक्षा के माध्यम से भारत को एक जीवंत, ज्ञान समाज और वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदलने का संकल्प लेकर चल रही है। उन्होंने एनईपी 2020 की सभी विशेषताओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन पवन वर्मा ने किया।  इस अवसर पर कमलप्रीत कौर, ममता वर्मा, कविता, बीआर यादव, योगेश नेताम, द्रोण मरकाम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news