धमतरी

भूपेश सरकार की नीतियों ने किसानों को बनाया समृद्ध-तारिणी
30-Jul-2023 3:13 PM
भूपेश सरकार की नीतियों ने किसानों को बनाया समृद्ध-तारिणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जुलाई।
अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कातलबोड़ में जिला पंचायत विकास निधी से कबीर सत्संग भवन का भूमिपूजन करते हुए जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कहा कि जबतक गांव का संपूर्ण विकास नहीं होगा तब तक हम विकसित भारत की कल्पना नहीं कर सकते।

एक सप्ताह धार्मिक आयोजन में पुण्य अर्जित करने के उपरांत अपने स्नेही मतदाताओं की सुध लेने निकाली कांग्रेस नेत्री तारिणी चन्द्राकर ने शनिवार को कातलबोड कबीर सत्संग भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस मौके पर उन्होंने मुख्य अतिथि के आसंदी से ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि गाँवो के विकास किए बिना विकसित भारत कि कल्पना संभव ही नही है, 70 फीसदी आबादी गाँवो में निवासरत है जब तक गाँव का विकास नही होगा। इसी सोच के तहत प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने संकल्पित होकर काम कर रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जानते हैं कि गाँव में आय का मुख्य आधार कृषि है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का 2800 प्लस मुल्य देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में चार चांद लगाने का काम किया है। सरकार के इस फैसले से किसान परिवार समृद्ध हो रहे है, जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। इसके अलावा सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु हमारे  मुखिया ने सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है।

इस अवसर पर कातलबोड  सरपंच सुनीता साहू,चर्रा सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव, कामराय साहू, भागीरथी, देवराय, हरप्रसाद, तेजनलाल साहू, गोविंदराम, पदुमराम साहू, रामगुलाल पटेल, संतराम, कंचन नागरची, कुमारी बाई, नरसिंग ठाकुर,पवन, तामेश्वर साहू, अरखराम साहू, धेवती बाई, वैभव चंद्राकर उमेश बंसोर आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news