धमतरी

स्काउटिंग गतिविधियां जीवन निर्माण की आधारशिला
30-Jul-2023 3:25 PM
स्काउटिंग गतिविधियां जीवन निर्माण की आधारशिला

कुरूद, 30 जुलाई।  वि़द्यार्थियों के सर्वागीण विकास और स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से चरित्र निर्माण के उद्देश्य से तृतीय सोपान निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के तत्वावधान में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के तहत पुरानी मंडी परिसर में शिविर संचालक जीवनलाल साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू, दानेश्वर साहू, मिथलेश सिन्हा, हेमंत साहू, श्वेता गजेन्द्र, हिना साहू द्वारा प्रवेश से लेकर राज्यपाल पुरस्कार तक के पाठयक्रमों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

स्थानीय संघ अध्यक्ष मनीष साहू तथा उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियो का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी, द्वितीय सोपान की गांठे एवं लेसिंग, टेंट पिचिंग, शेल्टर, एवं गैजेट्स बनाना, प्राथमिक उपचार, अनुमान लगाना आदि स्काउटिंग की बारीकियां  सिखाई । वरिष्ठ स्काउटर रामायण लाल साहू एवं पूर्व व्याख्याता आरके आमदे ने अपने शिक्षकीय जीवन के अनुभवों को साझा किया ।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र साहू, दुर्गेश द्विवेदी, ऐशकुमार साहू, वीणा ख़़त्री, सहित 167 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news