गरियाबंद

राजीव लोचन कॉलेज में स्थापना दिवस पर कई आयोजन, रोपे पौधे
31-Jul-2023 3:17 PM
राजीव लोचन कॉलेज में स्थापना  दिवस पर कई आयोजन, रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जुलाई।
राजिम के शास. राजीव लोचन महाविद्यालय में 51वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश रजानी मौजूद थे। अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य एमएल वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रुप में कृषि उपज मंडी राजिम के अध्यक्ष राम कुमार गोस्वामी, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण मोती सोनकर, सुनील तिवारी, सरिता यदु, मनीष साहू मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात राजकीय गीत का गायन किया गया। राजकीय गीत के पूर्ण होने के पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के गिरीश रजानी ने संस्था का इतिहास याद करते हुए कहा कि समय के साथ इस संस्था ने काफी प्रगति की है और भविष्य में भी सभी के सहयोग से इसका निरंतर विकास होता रहेगा। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्था के प्राचार्य एमएल वर्मा ने इस संस्था के क्रमिक विकास और वर्तमान स्वरूप के बारे में बताया। विशेष अतिथि रामकुमार गोस्वामी ने स्थापना दिवस पर सभी विद्यार्थियों को एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। सुनील तिवारी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

डॉक्टर गोवर्धन यदु सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र ने महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता स्पष्ट की। भूगोल के सहायक प्राध्यापक डॉ आरके मतावाले ने महाविद्यालय में विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। 

बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी सोनिया सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कौशल विकास व रोजगार प्रमुख शिक्षा की बात कही। बीए  द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी ईशा निराला ने अंग्रेजी में अपने विचार रखते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा एवं संस्कृति का केंद्र रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिषर में वृक्षारोपण किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम संयोजक श्वेता खरे सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन हिंदी के सहायक प्राध्यापक घनश्याम यदु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी सहायक प्राध्यापक श्वेता खरे ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news