गरियाबंद

नए उप अभियंताओं को प्रशिक्षण
31-Jul-2023 3:19 PM
नए उप अभियंताओं को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जुलाई।
जल संसाधन विभाग द्वारा रायपुर ट्रेनिंग सेंटर में विभाग के नवनियुक्त उप अभियंताओं का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। 3 जुलाई से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में 4 बैच में 140 उप अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

उल्लेखनीय है कि विभाग में 352 नये उप अभियंताओं की भर्ती मई 2023 में हुई है, जिन्हें विभाग में होने वाले तकनीकी एवं कार्यालयीन कार्यों की परिचयात्मक ट्रेनिंग दिया जाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 40-40 के 9 बैच बनाये गए हैं तथा प्रत्येक बैच को 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण देने के जाबाबदारी विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं को दी गई है तथा कुछ सेवानिवृत्त एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण दे रहे है। प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ करके शनिवार को समाप्त किया जाता है। शुक्रवार के दिन प्रशिक्षणार्थियों को साइट विजिट भी कराया जाता है। समापन दिवस पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में समाप्त हो जाने की संभावना है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news