गरियाबंद

राजीव लोचन कॉलेज की छात्राओं ने कार्यशाला में लिया हिस्सा
06-Aug-2023 4:58 PM
राजीव लोचन कॉलेज की छात्राओं ने कार्यशाला में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 अगस्त।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियां प्रभारी श्रीमती श्वेता खरे के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं ने नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित क्षमता निर्माण और व्यक्तित्व विकास पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। 

राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं विधि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यशाला मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत के साथ प्रारंभ हुई। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ वीसी विवेकानंदन ने अपनी प्रभावी लघु कथाओं के माध्यम से छात्राओं को नैतिक शिक्षा दी। संस्था के 42 छात्राओं ने ‘‘संचार कौशल’’ व ‘‘समय प्रबंधन’’ पर डॉ उदय शंकर पणिकर सहायक प्राध्यापक आईटी भिलाई एवं ‘तनाव प्रबंधन’ पर मिस अपूर्वा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एचएनएलयू से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके पश्चात जीवन सागर सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने लीडरशिप पर छात्राओं को बहुत ही सरल और रोचक रूप से अपनी बात समझाई। प्रदीप बर्मन सहायक प्राध्यापक ने कैरियर डेवलपमेंट पर महत्वपूर्ण जानकारियां रोचक ढंग से प्रदान की। डॉ अतुल एस जयभय सहायक प्राध्यापक एचएनएलयू ने सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक प्रयोग एवं डिजिटल साक्षरता से छात्राओं को परिचित कराया। इसके पश्चात प्रतिभागी 42 छात्राओं को एवं श्रीमती श्वेता खरे सहायक अध्यापक अंग्रेजी को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिलाओं के इस उन्मुखीकरण की कार्यशाला का सकारात्मक परिणाम संस्था की छात्राओं में उत्साह एवं प्रसन्नता के रूप में परिलक्षित हो रहा था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमएल वर्मा, नैक इंचार्ज डॉ. गोवर्धन यदु एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की सहभागिता में उनका उत्साहवर्धन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news