धमतरी

संशोधित पदोन्नति सूची रद्द न करने की मांग को लेकर विधायक से शिक्षक संवर्ग ने लगाई गुहार
14-Aug-2023 10:58 AM
संशोधित पदोन्नति सूची रद्द न करने की मांग को लेकर विधायक से शिक्षक संवर्ग ने लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 13 अगस्त। राज्य सरकार के वन टाइम रिलेक्ससेसन के तहत पदोन्नत शिक्षक संवर्ग के प्रतिनिधि मंडल में विधायक महोदय को अवगत कराते हुवे बताया कि वे सभी वर्तमान में पदोन्नत हुवे है। उन्होंने कॉउंसलिंग में दूरस्थ स्थान दिखाए जाने के कारण असहमति दिया था।

उसके के माध्यम से संशोधित सूची निरस्त किये बाद सँयुक्त संचालक द्वारा 150 से 200 किलोमीटर दूरस्थ स्थानों में पदस्थापना  आदेश दिया गया था । जिन पर शिक्षकों ने उक्त आदेश में संशोधन करते हुवे गृह ब्लॉक एवं गृह जिलों में उचित कारण दशार्ते हुवे  संशोधित पदस्थापना जारी करने का आवेदन किया शालाओं में विषय शिक्षक के पद पुन: रिक्त किया तद्पश्चात संशोधित आदेश प्राप्त हुआ।  शिक्षकों ने विधायक महोदय को बताया कि कुछ दिन से सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से संशोधित सूची निरस्त किए जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है जिससे शिक्षकों में भय का वातावरण बना हुआ है साथ वे मानसिक रूप से प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं यदि उनके पद स्थापना रद्द होती है तो सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कई सालों में विषय शिक्षक के पद पुन: रिक्त  हो जाएंगे जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा इसलिए किसी भी स्थिति में संशोधित पदस्थापना सूची निराश ना हो ताकि शिक्षक संवर्ग एवं बच्चों का भविष्य अंधकार में ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news