धमतरी

बनबगौद में विश्व आदिवासी दिवस मना
14-Aug-2023 11:01 AM
बनबगौद में विश्व आदिवासी दिवस मना

जनपद अध्यक्ष ने पेसा कानून के तहत काम करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 13 अगस्त। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस गोंड़ समाज बनबगौद मुड़ा में धूमधाम एवं परंपरागत रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अध्यक्षता मिनेश नेताम सरपंच एवं विशेष अतिथि महेन्द्र नेताम, सरपंच मुनईकेरा, राजाराम मंडावी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, सत्यवान ध्रुव सरपंच कांटाकुरीडीह, उमेन्द्र मरकाम सरपंच बेलरगांव, विमला धुर्वा सरपंच मेचका, ईश्वर मंडावी, पिंगल गोटा, कार्तिक राम मंडावी अध्यक्ष गोंड़ समाज, अशोक साहू, महेश मानिकपुरी थे। बुढादेव की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम विश्व आदिवासी दिवस पर सारे अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें पेसा कानून, पांचवी अनुसूची एवं वन अधिकार कानून के तहत हम अपनी सभी मूलभूत आवश्यकताओं से लेकर अन्य सभी अधिकार प्राप्त कर सकते हैं।

इन तीनों कानून की जानकारी प्राप्त कर लेने व उस पर काम करने सबको आह्वान किया। साथ ही धर्मांतरण को रोकने सजग होने कहा। हर समस्या के निराकरण हेतु समाज के साथ खडी होने की बात कही।

इससे पूर्व महेन्द्र नेताम और ईश्वर मंडावी द्वारा 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस क्यों मनाया जाता है एवं संवैधानिक अधिकार, अपनी सामाजिक समरसता, समाजिक नीति, समाजिक उद्धार कैसे हो इसके लिए समाज को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम को राजाराम मंडावी, उमेन्द्र मरकाम, मिनेश नेताम ने भी अधिकार की जानकारी लेने पर बल दिया।

युवा प्रभाग के भुवनेश्वर मरकाम, मनीषा मंडावी और रंजीता मरकाम की अगुवाई में युवक युवतियों द्वारा आदिवासी नृत्य रेला पाटा करते हुए पूरे गांव में भ्रमण कर आदिवासी भवन तक कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम के कमार समाज के लक्ष्मण, नंदकुमार, बुधराम व गोंड़ आदिवासी समाजिकजन धनीराम छेदैहा, दयावती मरकाम ध्रुव कुमार कोर्राम चंदूराम मरकाम रत्तीराम मरकाम कृपाराम मरकाम व मातृशक्तियां पारंपरिक वेषभूषा में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news