गरियाबंद

आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर
14-Aug-2023 2:36 PM
आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर

 आप नेता मोहन चक्रधारी ने ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी ली 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 14 अगस्त। प्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्यता महाभियान शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार समेत मूलभूत सुविधाओं की समस्या को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। महाभियान में लोग बढ़ चढक़र भाग भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में अभनुपर विधानसभा क्षेत्र के आप नेता मोहन चक्रधारी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक गांवों में पहुंचकर सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

मोहन चक्रधारी ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ अभनपुर क्षेत्र में सभी वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ जुडऩे के लिए आतुर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जता रहे हैं।

इस दौरान श्री चक्रधारी दिल्ली और पंजाब की जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के काम को गिना रहे हैं। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर मोहन चक्रधारी ने सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

इस मौके पर मोहन चक्रधारी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और लूट के गठजोड़ को खत्म कर आम आदमी का राज स्थापित करेगी। इस अवसर पर शीत चंद्राकर, शकुंतला माण्डले, रूखमणी साहू, अजय वर्मा, टिकम साहू, मस्तराम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news